IRCTC Registration Process In HIndi ! Train Ticket Booking Registration

IRCTC Registration Process In HIndi ! How To Create IRCTC Login Account.

Thanks God.. रेलवे द्वारा IRCTC Registration Account Create करने की सुविधा दी है. क्या हुवा आप नहीं समजे? हर आदमी कभी न कभी By Train जिसे Railway भी कहा जाता है सफ़र तो किया ही होगा. कई लोग आज भी कई किलोमीटर का लंबा सफ़र तय करते है. एसे मे अगर सफ़र करने वाले को Train Booking नहीं होती है तो पूछिये ही मत क्या हाल होता है.

तब Travel करने वाले सोचते है काश हमने पहले ही रेल का टिकट बुक कर लिया होता तो यह हाल ही ना होते. एसा तो होता ही रहता है, भारत देश की लोकसंख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसके चलते Rail Booking के द्वारा Reservation Full हो जाना आम बात हो रही है.

लेकिन अगर सफ़र करने वाले होशियार होंगे तो वह बिना online train booking किया कभी सफ़र करना नहीं चाहेंगे. ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है जो रेलवे रिजर्वेशन आप स्टेशन काउंटर से करते है वही अब आप घर बैठे कर सकते है. irctc registration form भरकर अपना नया खाता बनवाइए और रोज की जन्झट से छुटकारा पाइए.

जरुर पढ़े – Robot 2.00 Full HD Hindi Movie Free Download.

About Train IRCTC Registration System.

हम सोचते है की काश मैंने पहले ही रिजर्वेशन full होने से पहले ही टिकट बुक किया होता. लेकिन अब से यह नहीं होगा, क्यूंकि अब आप अपने घर बैठे ही रेल का टिकट बुक कर सकते है. आज के article में हम जानेंगे की कैसे आप IRCTC registration कर सकते है और अपना टिकट बुक कर सकते है.

IRCTC को Indian Railway Catering and Tourism Corporation के नाम से जाना जाता है यह इसका संक्षिप्त नाम है. आई आर टी सी यह भारतीय रेल (Indian Railway) की Branch है जो डेली ट्रेन मे सफ़र करने वाले सवारियों की train online ticket booking तथा catering business को Handle करती है.

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है बिना IRCTC portal पर विजिट किये और बिना irctc registration किया train ticket book करना possible नहीं होता है. कई लोग आज भी सोचते है की यह पंजीकरण करना खर्चिक हो सकता है लेकिन एसा नहीं है यह सेवा बिलकुल मुफ्त है इसके लिए कोई चार्जेस नहीं लिये जाते.

लेकिन हा जब यूजर द्वारा पंजीकरण हो जायेगा तथा वह IRCTC login कर के rail ticket book करते है तो उन्हे GST और Other Taxes जरुर चुकाने पढेंगे जो काउंटर पर train ticket booking के समय भी सफ़र करने वाले यात्री को Pay करने पढ़ते है.

Process IRCTC Registration In Hindi.

IRCTC account create करने के लिए सबसे पहले आपके पास निचे दी गयी जानकारी होना बेहद जरुरी है. www irctc registration website पर कभी-कभी Errors आते है जिससे भारतीय रेल खाता ऑनलाइन बनाने मे समस्या आती है. लेकिन एसे समय मे ज्यादा सोचने की जरुरत ही नहीं है check कीजिये rail system response मे क्या suggest किया गया है.

  • पंजीकरण करने के लिए user के पास atlist एक Working Email ID होनी चाहिए जिससे भारतीय रेल हर जरुरी इनफार्मेशन और rail ticket भेजने के लिए इस्तेमाल मे लेती है. अगर आपके पास valid email idनहीं है तो यह कोई impossible काम नहीं है. कई email provider जैसे yahoo mail, gmail.com आदि से आसानी से free email id बना सकते है.
  • यात्री के पास Active Mobile Number होना चाहिए जो Working Condition मे हो. यह मोबाइल नंबर IRCTC Registration के दौरान एक One Time Password भेजेगा जिसे OTP Verification कहा जाता है.
  • यूजर जिसका irctc login creation करना हो Aadhar Card link भी करे. सभी जगह आधार लिंक करना अनिवार्य बनता जा रहा है. भले ही IRCTC Aadhar card link करना जरुरी नहीं है लेकिन railway ticket booking special offers पाने के लिए यह बेहद जरुरी है.

Irctc New Registration कैसे करे ! Irctc registration new account कैसे बनाये.

पंजीकरण ट्रेन रिजर्वेशन के लिए पहले करना जरुरी है इसीलिए सबसे पहले आय आर सी टी सी नया खाता कैसे बनाये यह देखते है.

Step 1.

  1. IRCTC official website www.irctc.co.in को open करे.  
  2. आब आगे भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी.
  3. पोर्टल अब दो भाषाओ मे उपलब्ध है पहली English और हिंदी भाषा में. जो Language आपको पसंद होगी उसका चुनाव करे.
  4. हिंदी भाषा का चुनाव करने के लिए irctc website के header के right side में “हिंदी” शब्द पर क्लिक  कर सकते है.

Step 2.

अब दुसरे स्टेप मे Login और Registration यह 2 option आपको दिखाई देंगे. जाहिर है new irctc registration करना है तो पंजीकरण पर ही पहले क्लिक करना होगा.

  1. मेनू बार मे दिए गए Register पर क्लिक करे, यही अगर आप हिंदी भाषा का चुनाव करते है तो “साइन अप” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  2. Individual Registration IRCTC Form आगे खुल जायेगा.
  3. एक नया User Name/उपयोगकर्ता नाम और password/पासवर्ड दर्ज करे.
  4. Confirm Password/कन्फर्म पासवर्ड दर्ज कीजिये.
  5. Security Question/सुरक्षा सवाल का चुनाव कीजिये.
  6. Security Answer/सुरक्षा जवाब चुनिए. 
  7. Preferred Language/पसंदीदा भाषा चुनिए जो आप चाहो.
irctc registration individual

इस प्रकार से व्यक्तिगत पंजीकरण स्टेप पूरी हो चुकी है अब देखते है Personal Details याने की निजी विवरण कैसे भरते है?

Step 3.

  1. आधार कार्ड पर दिए गए अनुसार अपना First, Middle, Last Name/ पूरा नाम लिखिए.
  2. Gender/जेंडर याने की male या female का चुनाव कीजिये.
  3. आपकी Date Of Birth/जन्म तिथि लिखिए.
  4. Occupation/व्यवसाय चुनिए.
  5. Email ID/ईमेल आय डी लिखिए.
  6. Country/ देश चुनिए.
  7. ISD Mobile Number/मोबाइल नंबर इंटर करे.
  8. Nationality/राष्ट्रीयत्व का चुनाव कीजिये जैसे Indian/इंडियन.

इस प्रकार से निजी जानकारी भरने की बाद irctc login registration की अगली स्टेप मे बारी आती है Residential Address/आवसीय पता यह जानकारी भरने की.

Step 4.

  1. Flat/Door/Block No/फ्लैट/दरवाजा/ब्लॉक संख्या लिखिए.
  2. Pin code/पिन कोड दर्ज करिए.
  3. State/स्टेट का चुनाव कीजिये.
  4. City/Town/सिटी टाउन ड्राप डाउन से select करना है.
  5. Post Office/पोस्ट ऑफिस का चुनाव करिए.
  6. Phone/फ़ोन नंबर दर्ज करिए.
  7. Copy Residence to office Address/अगर कॉपी रेजिडेंस और ऑफिस एड्रेस सेम है तो यहा टिक करना होगा.
  8. अगर प्रमोशनल massages चाहिए तो Please inform me about IRCTC SBI Card through Phone/Email/SMS (Optional), इस पर टिक कर दीजिये. (Book free Railway tickets using Reward Points and Enjoy Zero payment gateway charge with I.R.C.T.C SBI Card Type Here: I have read and agree with the Terms and Conditions. and also agree to receive promotional emails/SMS/offers/announcements from IRCTC & associated partners).
  9. Captcha /कैपचा कोड इंटर करना होगा.
  10. अंत मे irctc Registration/साइन अप पर क्लिक करे.
irctc registration residential address

जैसे ही यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेगा निचे दिखाई इमेज की तरह ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन टैब खुलेगी.

How To Verify IRCTC Registration Account In Hindi.

ऊपर नया कहता ट्रेन रिजर्वेशन के लिए बन चूका है. अब देरी है लॉग इन करने की. ध्यान रहे लॉग इन करने के लिए सही जानकारी दर्ज करे जो आपने पंजीकरण के दौरान भरी हुयी है.

  1. अगली स्टेप मे Ok पर क्लिक कीजिये.
  2. Click here to login irctc account.
  3. Enter User Name जो पंजीकरण के समय बनाया है.
  4. irctc login password दर्ज कीजिये.
  5. दिया गया captcha कोड भरिये.
  6. Sign In पर क्लिक करके आगे बढिए.

irctc registration online booking करने के लिए अब बन चूका है. अब जरुरत है आपके मोबाइल नंबर और ईमेल verify करने की. पंजीकरण प्रक्रिया ख़त्म होते है ईमेल और मोबाइल वेरिफिकेशन कोड IRCTC login करने के लिए system भेज देता है. आयआरसीटीसी लॉग इन होते ही Mobile and Email Verification Process complete करनी होगी.

Last Step To Verify Railway Booking Account.

  • Verify Mobile with OTP पर क्लिक कीजिये.
  • Please Enter Otp received मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखना होगा.
  • Submit the OTP Code बटन दबाइए.
  • अब Verify Email Id with OTP पर क्लिक करना है.
  • Please Enter Otp received पर फिर से tap करना है.
  • मोबाइल वेरिफिकेशन की तरह ही Submit the OTP Code पर click करिए फिर से.
irctc registration email and mobile number verification again

Wow ! इस प्रकार से आपने अपना train irctc tatkal ticket, general railway booking online कर सकते है. login करने के लिए Your account is verified successfully. Click here to login again इस ऑप्शन पर क्लिक करे .

जरुर पढ़े – Best Girls Whatsup Status.

तो कैसा लगा आपको train ticket booking के लिए irctc registration करना. अगली स्टेप मे login के दौरान आपको कोई समस्या आती है तो हमे बताये कमेंट बॉक्स मे. एक और तरीका है अपने लॉग इन को पुन्हा प्राप्त करने का. password forget करने के लिए How to Recover IRCTC Login and Password in Hindi यह पोस्ट पढ़िए.

Waw ! Love This Post!

Waw ! Love This Post If You Like Please Subscribe And Share On Social Media.