Blogger Themes Ko Change Ya Upload Kaise Karate Hai Full Guide Hindi

Ham Apnr Apne Blog Ko Adhik Banane Ke liye Kafi Mehanat Aur Koshish Karate Rahate Hai. Har Blogger Daily New Post Likhakar Ya Kisi Other Way Se Us Par Traffic Aur Vistors Lane Ki Puri Koshish Karate Hai. Phir Bhi Visitors Unke Blog Pat Kafi Kam Aate Hai Balki Yu Kahe Traffic Ki To Jaise Killat Ho Jati Hai. Iska Main Reason Kya Hai? अपने Blog में एक Good Looking Blogger Themes का न होना . तो सबसे पहले एक अच्छा सुन्दर Blogger Theme Choose करे और लगाये .
 
आज मै आपको बताने जा रहा हु की Blogger Themes को अपने Blog में कैसे Upload करे . और इसे Upload करना जरुरी क्यों है . Blogger Theme कैसी Choose करे . Friends इस Post को पूरी पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाये .
 
Blogger Themes Ko Change / Upload Kaise Kare Ultimate Guide HindiMe 3
 
 
 

 

 

कैसा होना चाहिए Blogger Themes का Design ?

हमारे Blog की Blogger Theme कैसी होनी चाहिए , ये तो Blogger Theme Download करने से पहले एक बार जरुर पढ़े :-
 
  1. Fast Loading : आपके Blog की Blogger Theme Fast Load होने वाली हो ताकि आपका Blog जल्दी Open हो सके . अगर कोई Visitor आपके Blog पर आता है और आपका Blog Open होने में Time लगाता है तो Visitor किसी दूसरी Website पर चला जायेगा  और आने वाले Visitors को कोई परेशानी न हो .
  2. Seo Friendly : ये बहुत ही Important है की Blogger Theme Seo Friendly हो ताकि Google Search Engine में आपका Blog Search हो सके . अगर आप Seo Friendly Blogger Theme नही चुनते . इसका मतलब आप अपना नुकसान कर रहे हो .
  3. Mobile Friendly : Blogger Theme Mobile Friendly तो  होनी ही  चाहिए ताकि आपका Blog Mobile में भी अच्छा दिखे और Visitor को पढने में आसानी हो और ये तो आपको पता ही है की आजकल लोग Mobile का Use ज्यादा करते है .
अब आप Blogger Theme के बारे में काफी कुछ जान चुके है , की Blogger Theme को अपने Blog में क्यों Add करे . अब हम Blogger Theme को Blog में Add करना सीखेंगे .

 

  • अगर आपने अभी तक Blog नही बनाया है , तो आप यहा Click करके आसानी से Blog बनाना सिख सकते हो .
  • अगर आपने Blog बनाया है और उसकी Settings सही की हुई नही है , तो आप यहां Click करके आसानी से सिख सकते है .

आखिर क्यों Blogger Theme को Change करे ?

अपने Blog को प्रभावशाली बनाकर उस पर ज्यादा Visitors और Traffic लाने के लिए हमें Blogger Theme को Upload / Change करना चाहिए .
 
Blogger Theme को  Change करने के बाद हम आसानी से उसमे Widget Add कर सकते है . और उसके Look को भी बढा सकते हो .
 
पहले से ही Blogger ने काफी सारी Blogger Theme दी होती है , But अगर आप अपने Blog को सुन्दर बनाना चाहते है तो आप मेरे हिसाब से Paid Theme का Use करे .
अगर आप Blogger Theme खरीदना नही चाहते तो काफी सारी Free Blogger Theme है कोई भी Download करके उसका उसको अपने Blog में Add कर लो .
 
वैसे तो बहुत सारी Website है Blogger Templates Download करने की . मगर आप चाहो तो यहां Click करके या फिर यहा Click करके भी Blogger Templates Free में Download कर सकते हो .
 
एक बात का विशेष ध्यान रखे की Blogger सिर्फ और सिर्फ XML File ही  Support करता है So Blogger Template Download करते Time XML File ही चुने . ज्यादातर Blogger Theme XML ही होती है .

Blogger Theme को Change / Upload कैसे करे ?

सबसे पहले Blogger.com की Website पर जाये आप यहा Click करके भी जा सकते हो . फिर Dashboard में जाये .
  1. Theme  पर Click करे .
  2. अब Backup / Restore पर Click करे .
Blogger Templates
 

 
अब एक New Popup Window Open होगी .
 
Blogger Templates
 
  1. Download Theme पर Click करे और पुरानी Theme Download करे ताकि New Blogger Theme Upload करते Time कोई Error आ जाये तो आप पुराना Theme वापिस Upload कर सको .
  2. Choose File पर Click करके अपने Blog के लिए Xml File चुने जो आपने पहले से Download कर रखी है और अगर नही Download की है तो आप यहा Click करके Download करे .
  3. File Choose करने के बाद Upload पर Click करे और थोडा Wait करे . Blogger Theme Upload हो जाने के बाद आपके Blog का Look बदल जायेगा .
तो ………..Friends………आप भी आसानी से इसी तरह Blogger Theme Upload और Change कर सकते हो . फिर भी अगर कोई Problem आती है तो आप Comment के माध्यम से मुझे बताये .

 
  • Blog Me Category Widget Kaise Add Kre Puri Jankari Hindi Me
 
I Hope कि आपको Blogger Theme को Change / Upload कैसे करे  Post अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी तो अपने Friends के साथ Social Media पर Share जरुर करे .

 
Thank You

3 Comments

  1. Ankur Sharma September 10, 2017

  2. Ankur Sharma September 10, 2017

  3. JITENDRA SINGH September 10, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *