How To Create A Linkedin Account? लिंक्डइन का अकाउंट कैसे बनाये ? Linkedin Kya Hai?
नमस्कार मित्रो, हमारी इस नई पोस्ट Linkedin Account Kaise Banaye में आपका स्वागत है आज मै आपको लिंक्डइन के बारे में कुछ जानकारी दूंगा ! जैसे – लिंक्डइन क्या है और कहा इस्तेमाल होता है. दुनियाभर मे लिंकेदीन अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग Official Job या कंपनी प्रोफाइल प्रोग्रेस करने मे इस्तेमाल करे है. चलिए इसके बारे मे जानकारी लेते है.
> Read Also – क्या फेसबुक फाउंडर Mark Zukerburg को Block कर सकते है.
Linkedin Account Information In Hindi ?
दोस्तों इन्टरनेट के इस युग में हर कोई कही न कही किसी न किसी रूप में इन्टरनेट का उपयोग करता है ! कोई Mobile Smartphone पर तो कोई Computer या Laptop पर ! दोस्तों हम लोग दिनभर Social Media पर जुड़े रहते है ! हमें जब तक किसी भी चीज की परफेक्ट जानकारी न हो तो हम उसमे अटक जाते है ! मै आपको आज उसी सोशल मीडिया के एक Linkeding Account के बारे में सामान्य जानकारी साझा करूंगा !
Linkedin Account Ki Puri Jankari ?
लिंक्डइन भी Facebook , Twitter की तरह एक Social Marketing Website है , लेकिन इस पर हम जॉब भी सर्च कर सकते है ! Linkedin Account का इस्तेमाल कर हम अपने ब्लॉग का 20% ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है ! लिंक्डइन पर हम अपना बिजनेस पार्टनर या किसी employee को भी ढूढ सकते है !
> Read Also – New Twitter Account कैसे बनाते है?
किसी भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले आपको पहले उसपर थोडा काम करना होता है. क्योकि जब तक आप सीखेंगे नही कैसे सही इस्तेमाल कर पाएंगे. चलिए देखते है नया Linkedin Account कैसे बनाये यह देखते है.
Linkedin Account Kaise Banaye?
1. सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप करे – LinkeDin Official Website करे !
2. एक पेज यानि लिंक्डइन का मुख्य पेज खुल जायेगा ! वहा पर फोटोनुसार स्टेप बाय स्टेप सारी डिटेल भरनी है –
1- अपना पहला नाम ( जैसे – RAKESH , RAMESH , JITENDRA )
2- अपना लास्ट नाम ( जैसे – SINGH, RAM, KUMAR )
3- अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी
4.- एक कठोर पासवर्ड
उसके बाद JOIN NOW पर क्लिक करे !

3. उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा ! उसमे निचे वाले फोटोनुसार सारी डिटेल स्टेप बाय स्टेप भरनी है –
1. अपना देश चुने ( जैसे – भारत ( India ) )
2. अपना पिनकोड लिखे ( पोस्टल कोड )
उसके बाद Next पर क्लिक करे !
4. उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा ! जिसमे दो आप्शन होंगे –
1. विद्यार्थियो के लिए
2. बिजनेस के लिए
आप अपनी इच्छानुसार चुनकर सारी डिटेल निचे वाले फोटोनुसार भरे !

5. उसके बाद निचे वाले फोटोनुसार एक नया पेज खुल जायेगा ! जिसमे अपनी इच्छानुसार जरुरत पर क्लिक करे या फिर Not sure yet. I’m open! पर क्लिक करे !
6. उसके बाद निचे वाले एक नया पेज खुलेगा ! जिसमे अपना ईमेल कन्फर्म करने को कहेगा !
Go to your google inbox पर क्लिक करके अपना ईमेल कन्फर्म करे !
7. अब अपना ईमेल कन्फर्म करे और दुबारा Sign in करे ! उसके बाद ईमेल से अपने मित्र या कांटेक्ट जोड़े !
8. उसके बाद निचे वाले फोटोनुसार एक नया पेज खुल जायेगा ! उसमे अपना फोटो सेलेक्ट करे और continue पर क्लिक करे !
9. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर पर लिंक भेजने के लिए पूछेगा !
1. अपना देश सेलेक्ट करे !
2. अपना मोबाइल नंबर डाले !
आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा ! क्यों है ना आसान Linkedin Account बनाना.
> Read Also – नया फेसबुक पेज कैसे बनाते है?
तो इस प्रकार से आप Linkedin Account बनाकर सोशल मीडिया वेबसाइट की मदत से अपने कैरियर को आगे बढ़ा सकते है. आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसी प्रकार की जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
************
Related Posts

Cutest Girls Whatsapp Status In Hindi ! Top 100+ Girls Attitude Whats App Status In Hindi.

WhatsApp Chat Hide कैसे करे Without App ! WhatsApp Application Secret Chat Hide करने के तरीके.

Facebook Kya Hai? Computers और Laptops में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? How to Create A Face book account?
About Author
Bunty
मेरा नाम बंटी है और मेरा काम आपके लिए नए कंटेंट को पहुचाना है. आपका सपना हमारा अपना चलिए जुड़े हमारी मुहीम से और शेयर करे वेब कंटेंट को.
One Comment
Add a Comment
Cancel reply
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.
अगर किसी को अकाउंट बनाने में या फिर कोई भी कम्प्युटर से रिलेटेड दूसरी समस्या है तो प्लीज कमेंट करे